– एक की मौत, जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा, भूसा लेकर जा रहा था ट्रैक्टर-ट्रॉली,
आगरा। जयपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत की खबर है, जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
फतेहपुर सीकरी में मंगलवार अल सुबह 4:00 बजे जयपुर हाईवे पर तेरह मोरी बांध के निकट जयपुर की ओर से आ रही इलेक्ट्रिक बस ने आगे जा रहे भूसा भर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस और ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार कई सवारियां और बस चालक घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
करौली निवासी राधा रमन पुत्र हर स्वरूप इलेक्ट्रिक बस को जयपुर से आगरा लेकर जा रहे थे। सुबह 4:00 बजे हाईवे पर तेरा मोरी बांध के निकट आगे जा रहे भूसा भर ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिसके चलते ट्रैक्टर और बस दोनों पलट गईं। बस में सवार सवारी में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एवं पुलिस द्वारा जेसीबी मंगा कर बस एवं ट्रैक्टर को सीधा किया गया।
दुर्घटना में ट्रैक्टर पर बैठे युवक सोनोठी निवासी 18 वर्षीय वकील पुत्र करतार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जयपुर निवासी रोहित ,शकील, आगरा निवासी रामकुमार, गोलू व अन्य कई सवारियां घायल हो गईं। बस चालक राधा रमन निवासी करौली भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रैक्टर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया है। बता दें दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि ट्रैक्टर के कई टुकड़े हो गए।