spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsSambhal Violence: संभल हिंसा के बाद अब सियासी संग्राम, जाने पर अड़ी...

Sambhal Violence: संभल हिंसा के बाद अब सियासी संग्राम, जाने पर अड़ी कांग्रेस-सपा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

-


Sambhal Violence Update: संभल हिंसा के बाद अब जमकर सियासत होने लगी है, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, दोनों के प्रतिनिधिमंडल संभल जाने पर अड़े हुए हैं तो पुलिस ने उन्हें रोकने की पूरी तैयारी कर रखी है। संभल में हिंसा के बाद अब सियासी संग्राम चल  रहा है। बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जमकर पर सियासत हो रही है। एक ओर विरोधी दल इस हिंसा के लिए योगी सरकार और बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी सपा नेताओं को जिम्मेदार बता रही है। इस हिंसा में मारे गए पांच लोगों के अलावा पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी कोशिश कर रही है।

दोनों ही पार्टियों ने प्रतिनिधिमंडल बनाकर संभल जाने का ऐलान कर दिया था। लेकिन, अब यूपी पुलिस ने दोनों ही पार्टियों के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया है। जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है और किसी भी प्रकार का प्रदर्शन के अलावा धरना देने या जुटान पर रोक है। इसके लिए मुरादाबाद कमिश्नर से अनुमति मांगने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी दोनों ही पार्टियां वहां जाने के लिए आतुर नजर आ रही है।

पुलिस ने दिया नोटिस: वहीं, लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है। अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।

लखनऊ पुलिस के ओरे से नोटिस मिलने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “उन्होंने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी। निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं। पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले। उन्होंने (पुलिस ने) मुझे नोटिस दिया है लेकिन मैं वहां शांतिपूर्वक जाऊंगा।”

इससे पहले अजय राय ने कहा था, “संभल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कल हमारा प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा और वहां जाकर हम वातावरण को देखेंगे। सरकार ने जानबूझकर यह कराया है। जबकि अजय राय को संभल दौरा स्थगित करने के लिए भेजे गए नोटिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “भाजपा किसी को भी संभल जाने नहीं देना चाहते हैं। जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं।”

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी, विपक्षी दलों को पूरी तरह से नकार दिया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। हम प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे। किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। (संभल घटना की) निष्पक्ष जांच चल रही है। न्यायालय का जो भी निर्णय होगा, उसका हम अनुपालन करेंगे।”

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts