आगरा। बार-बार लाखों रुपये की ज्वैलरी खरीदना 1 साइबर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा गया। आरोपी ने पहले कारोबारी के बैंक खाते से लाखों रुपये की रकम उड़ाई और इसके बाद उस रकम से ज्वैलरी खरीदी। बार-बार लाखों रुपये की ज्वैलरी खरीदना ही इस साइबर ठग के लिए गिरफ्तारी का फंदा बन गई। आगरा पुलिस ने मुंबई जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस साइबर ठग से पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी ने साइबर ठगी कर आगरा के व्यापारी के बैंक खाते से 77 लाख रुपये गोल कर दिए थे। आरोपी ने पहले इस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर की और फिर उसे निकालकर लाखों रुपये की ज्वैलरी खरीद ली।
बीते दिनों आगरा पुलिस के पास एक कारोबारी ने शिकायत की थी कि उसके खाते से 77 लाख रुपयों की ठगी हुई है। इसके बाद पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को खोजना भी शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मुंबई के भिवंडी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बार-बार लाखों रुपये की ज्वेलरी खरीद रहा था। जिसके चलते पुलिस का शक बढ़ा और उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी ने अपने गैंग के साथ मिलकर कारोबारी के खाते से 77 लाख रुपए उड़ाए थे। उसके बाद इन पैसों को दूसरे खाते में ट्रांसफर करके बैंक से निकाल लिया। बाद में 77 लाख रुपए की मुंबई के दो ज्वेलर्स से ज्वैलरी खरीदी थी। यह शातिर साइबर फ्रॉड करके पैसे खाते में निकालते है। पहले यह बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर को बंद कराते थे, फिर ई सिम एक्टिवेट करके धोखाधड़ी कर बैंक अकाउंट में जितने भी पैसे होते थे, सभी को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देते। जल्द ही बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते और फिर उन पैसों से ज्वैलरी खरीदते थे। अब पुलिस ने इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी है, और गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा हैं।