- आरोपी पति करता है अवैध पिस्तौलों की सप्लाई
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अब्दुल्लापुर की रहने वाली विवाहिता को उसके पति ने बेटी पैदा होने पर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति चोरी की गाड़ियों को काटता है और अवैध पिस्तौलों की सप्लाई करता है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उसे कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
अब्दुल्लापुर की रहने वाली अर्शी की शादी 20 महीने पहले सियाना के रहने वाले अरबाज के साथ हुई थी, 7 महीने पहले अर्शी ने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद से अरबाज पत्नी से बेटी को किसी को देने की बात कहने लगा। पत्नी ने इनकार किया तो उसने अपनी पत्नी को तीन तलाक देते हुए उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीड़िता ने बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करते हुए आरोपी पति के पिस्टल के साथ फोटो भी एसएसपी को दिए हैं। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।