spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsएशिया में दस साल बाद जीती अफ्रीका

एशिया में दस साल बाद जीती अफ्रीका

-

  • साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है। टीम ने ढाका में खेले गए पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर एशिया में पिछले दस सालों में पहला मैच जीता है। टीम की इस जीत के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है। टीम अब भारत और आॅस्ट्रेलिया के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दावेदार टीमों में शामिल हो गई है। साउथ अफ्रीका टीम की इस जीत से कहीं ना कहीं भारत की भी टेंशन बढ़ गई है।

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत से साउथ अफ्रीका अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में छठे से सीधे नंबर चार पर पहुंच गई है। टीम का इससे पहले जीत प्रतिशत 38.89 था, जो अब बढ़कर 47.62 हो गया है। टीम अगर चिटगांव में होने वाले दूसरे मैच में भी जीत दर्ज करती है तो भारत और आॅस्ट्रेलिया के बाद उसके भी फाइनल में पहुंचने के पूरे चांस बन जाएंगे।

पॉइंट्स टेबल की टॉप तीन टीमों की बात करें तो भारत इस समय 68.06 जीत प्रतिशत के साथ सबसे ऊपर है। टीम का जीत प्रतिशत पहले ज्यादा था, लेकिन उसे बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से नुकसान झेलना पड़ा। अंक तालिका में आॅस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसका जीत प्रतिशत 62.50 है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 55.56 है। इस मैच में बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ 106 रनों पर सिमट गई थी, जहां साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, वियान मूल्डर और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट झटके।

इसके जवाब में काइल वेरिन के शतक के दम पर प्रोटियाज टीम ने 308 रन बनाए और 202 रनों की बड़ी लीड हासिल की। हालांकि बांग्लादेश ने दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाते हुए 307 रन बनाए। टीम के लिए मेहदी हसन ने 97 जबकि जाकर अली ने 58 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका टीम को 106 रनों का टारगेट मिला, जिसे टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts