spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 12, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsरवींद्र-विलियम्सन के तूफान में उड़ा अफ्रीका

रवींद्र-विलियम्सन के तूफान में उड़ा अफ्रीका

-

चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगी फाइनल की जंग


न्यूज़ीलैंड ने दिया था 363 रनों का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका ने बनाये 9 विकेट्स पर 312 रन


ज्ञान प्रकाश 

 आखिरकार साउथ अफ्रीका एक बार फिर चोकर साबित हुई। चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफइनल  में न्यूज़ीलैंड  ने साउथ अफ्रीका को 50 रनो से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया । अब उसका मुकाबला दुबई में 9 मार्च को होने वाले फाइनल में टीम इंडिया से होगा। न्यूज़ीलैंड की तरफ से केन विलियमसम और रचिन रवीन्द्रन ने शतक जड़ा वही साउथ अफ्रीका की तरफ से  अफ्रीका की तरफ से मिलर शतक ठोंक दिया ।

आज की हार के बाद आईसीसी सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब हो गया है। (9 हार और सिर्फ़ एक जीत)। उनके गेंदबाज़ों ने इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। महाराज के अलावा स्पिन विभाग में उनकी कमी ने उनके खराब प्रदर्शन को काफी हद तक प्रभावित किया। मिलर ने शतक जड़ा, लेकिन उन्हें दूसरों से और अधिक समर्थन की ज़रूरत थी।

जब कीवी की बात आती है, तो वे हमेशा अपने वजन से ज़्यादा प्रदर्शन करते हैं, खासकर बड़े टूर्नामेंट में। उनके बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उनके स्पिनरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसलिए, दुबई में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले बड़े फ़ाइनल की तैयारी है। आईसीसी में नॉकआउट गेम में कीवी के खिलाफ़ भारतीय  पुरुष पहले भी कमज़ोर रहे हैं।

आईसीसी इवेंट्स में नॉकआउट गेम में कीवी के खिलाफ़ और इससे भारत को  फ़ायदा उठाने का मौक़ा मिलता है। लेकिन, जिस तरह से भारत इस समय खेल रहा है और दुबई की परिस्थितियों के साथ खुद को ढाल रहा है, यह कहा जा सकता है कि वे थोड़े पसंदीदा हैं।

कीवी टीम की तरफ से रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाया। रचिन ने 108 और केन विलियमसन ने 102 रन बनाए। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने अंत में 27 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। वहीं कगिसो रबाडा ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। दक्षिण अफ्रीका के तरफ से भी इस मैच मे डेविड मिलर ने शानदार शतक लगाया, लेकिन उनकी वो पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। मिलर 67 गेंदों में शतक बनाकर नाबाद लौटे। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा और रासी वैन डर डुसेन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। पूरे 50 ओवर बैटिंग करने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts