शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने मामूली कहासुनी के चलते अधिवक्ता के घर पर हमला बोल दिया। घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की।
इस दौरान दबंगों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर उनके परिवार वालों के साथ जमकर मारपीट की और अधिवक्ता के पिता जो सीआरपीएफ में उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था।
घटना निकट लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी थाना पुलिस दबंगों पर कार्यवाही नहीं कर रही है।
बुधवार को अधिवक्ता ने एसएसपी को घटना का सीसीटीवी देकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।