Friday, April 18, 2025
Homeदेशनौचंदी मेले के उद्घाटन में मेयर को भूल गया प्रशासन

नौचंदी मेले के उद्घाटन में मेयर को भूल गया प्रशासन

मेयर ने जताई नाराजगी, निमंत्रण कार्ड में भी मेयर का नाम नहीं


बाद में दुर्गा मंदिर की पूजा में शामिल हुए


शारदा रिपोर्टर, मेरठ । मेरठ। मेरठ में ऐतिहासिक नौचंदी मेले का उद्घाटन अधिकारियों ने बिना महापौर हरिकांत अहलूवालिया के कर दिया। महापौर उद्घाटन स्थल पर पहुंचे तो पता चला कि वहां कोई था ही नहीं और उद्घाटन हो चुका था। इस पर महापौर गुस्से में आ गए। बोले कि क्या अधिकारी इंतजार नहीं कर सकते थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत में आलाकमान से करूंगा।

दरअसल, रविवार को मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का विधिवत उद्घाटन हो गया है। कार्यवाहक कमिश्नर डीएम डॉक्टर वी.के.सिंह, एडीजी मेरठ जोन डी के ठाकुर, एसएसपी विपिन ताडा ने फीता काटा, फिर शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए और गुब्बारे भी। इसके बाद नवचंडी मंदिर पर विधि विधान से पूजा अर्चना की और यहां महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी पूजा अर्चना में शामिल हुए। इसके बाद अधिकारियों ने वाले मियां की मजार पर चादर भी चढ़ाई। धूमधाम से हुए इस उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग भी शामिल रहें।

नगरायुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल भी उद्काघाटअन कार्यक्रम में शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि मेले और भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वहीं, महापौर के बिना उद्घाटन करने के मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई भी नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मेला इस बार नगर निगम लगा रहा है और महापौर हरिकांत अहलूवालिया के बिना उद्घाटन कर दिया गया और इंतजार भी नहीं किया गया। इनविटेशन कार्ड से भी महापौर का नाम गायब कर दिया गया। इससे भाजपाइयों में खासा गुस्सा दिखाई दे रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments