Home उत्तर प्रदेश Meerut Kanwar Yatra 2024: एडीजी ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिये निर्देश

Kanwar Yatra 2024: एडीजी ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिये निर्देश

0
Kanwar Yatra 2024: एडीजी ट्रैफिक ने कांवड़ यात्रा को लेकर दिये निर्देश
  • जोन के अधिकारियों के साथ कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कांवड़ को सकुशल संपन्न कराने और यातायात को दुरुस्त रखने के लिये प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के सत्यनारायण ने जोन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवयश्क दिशा निर्देश दिये। बैठक के बाद एडीजी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण भी किया।

आगामी श्रावण मास कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के सत्यनारायण की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में यातायात प्रबन्धन योजना हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आगामी श्रावण मास कांवड यात्रा को सुरक्षित, सुगम एवं सुलभ तथा व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त शहर में जाम की समस्याओं को लेकर ई-रिक्शाओं का रूट निर्धारित करने, सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने, सड़क के किनारे अनावश्यक रूप से वाहन खड़े न हो एवं भारी वाहनों को बायीं लाइन में चलाने आदि के दिशा निर्देश दिए गए।

ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त स्थानीय पुलिस बल को ब्रीफ कर ड्यूटी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कांवडियों के आने-जाने वाले मार्गों पर सुगम/सुलभ यातायात हेतु समुचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।

गोष्ठी में डाक्टर विपिन ताडा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक नगर एवं अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, जनपद मुजफ्फरनगर एवं जनपद मेरठ में तैनात यातायात पुलिस के अधिकारियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here