Monday, August 18, 2025
Homeन्यूज़एक्ट्रेस कृति सेनन ने 78 करोड़ का खरीदा आलीशान घर

एक्ट्रेस कृति सेनन ने 78 करोड़ का खरीदा आलीशान घर

मुंबई। फिल्म मिमी के बाद मशहूर हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब वह अपने नए घर की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। कृति सेनन ने अपनी मां गीता सेनन ने मुंबई के पॉश पाली हिल इलाके में सी-फेसिंग डुप्लेक्स पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत 78.20 करोड़ रुपये है। यह लग्जरी प्रोपर्टी डेवलपर सुप्रीम वेंचर्स एलएलपी से खरीदी गई है। 6,636 वर्ग फुट में फैली इस संपत्ति में छह पार्किंग स्पेस और 1,209 वर्ग फुट का टैरेस भी है। उन्होंने यह घर अपनी मां के साथ मिलकर खरीदा है। कृति सेनन का यह आलीशान डुप्लेक्स 14वीं और 15वीं मंजिल पर है और इसका कुल फएफअ कार्पेट एरिया 5,387 वर्ग फुट है, जिसके साथ 1,250 वर्ग फुट की खुली बालकनी है। द इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, यह घर सुप्रीम यूनिवर्सल द्वारा बनाई जा रही एक अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत है।

एक्ट्रेस के घर का आॅफिशियल रजिस्ट्रेशन गुरुवार को 3.91 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी के साथ हुआ। जैपकी के मुताबिक, यह मुंबई में खरीदी गई साल 2025 की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील में से एक है। कमाल की बात यह है कि एक्ट्रेस को महिला खरीदार होने के नाते महाराष्ट्र सरकार के नियमों के तहत जहां सभी को सामान्य तौर पर 5% स्टाम्प ड्यूटी देनी पड़ती है तो वहीं, एक्ट्रेस को मात्र 4% ही देना पड़ा। ऐसे में कृति को 1% का लाभ मिला और उन्होंने 3.91 करोड़ रुपये का स्टाम्प शुल्क चुकाया। इसके पहले एक्ट्रेस ने 2023 में अलीबाग में 2,000 स्क्वेयर फुट का प्लॉट खरीदा था। इस इलाके में कई सेलेब्स का घर और प्लॉट है। इस साल की शुरूआत में अमिताभ बच्चन ने भी यहां एक प्लॉट खरीदा था। इतना ही नहीं कृति ने 2024 में बांद्रा वेस्ट में 4-बीएचके का अपार्टमेंट भी खरीदा था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही धनुष के साथ आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ‘तेरे इश्क में’ में दिखाई देंगी। वह शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ ‘कॉकटेल 2’ में भी नजर आएंगी। बता दें कि कृति सेनन को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है और उन्हें फोर्ब्स इंडिया की 2019 की सेलिब्रिटी 100 सूची में भी शामिल किया गया था।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments