मुंबई। बॉलीवुड के फेमस एक्टर जिनके माता-पिता फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कपल्स और एक्टर्स थे, इसके बावजूद अमीर परिवार में पले बड़े स्टार की जिंदगी वैसी नहीं रही जैसी एक नॉर्मल बच्चे की होती है, हम बात कर रहे हैं इंडस्ट्री के संजू बाबा कहे जाने वाले संजय दत्त की, जो आज यानी 29 जुलाई को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे थे।
संजय दत्त एक ऐसे स्टारकिड थे जिन्होंने अपने बचपन में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। वह सुपरस्टार सुनील दत्त और एक्ट्रेस नरगिस दत्त के इकलौते बेटे थे। उनके बारे में कम लोग ही हैं जो जानते हैं उन्होंने भी कैंसर से एक बड़ी जंग लड़ी थी। उनकी जिंदगी में कैंसर एक ऐसी त्रासदी बनकर आया जिसने न केवल उन्हें, बल्कि उनके पूरे परिवार को गहरे दर्द से गुजरने पर मजबूर किया था। पहले उनकी मां नरगिस दत्त को पैंक्रियाटिक कैंसर हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई, फिर उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा ब्रेन ट्यूमर का शिकार हुईं और उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। आखिर में वह खुद चौथे स्टेज के कैंसर से जंग लड़े। उन्हें फेफड़ों का कैंसर हुआ था, पर वह इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, लेकिन इन तीनों घटनाओं ने उनके जीवन को अंदर से झकझोर कर रख दिया था। संजय दत्त की जिंदगी काफी अलग और दर्दभीर रही हैं। उनकी लाइफ पर फिल्म संजू बनी। जिसमें उनके संघर्ष की कहानी दिखाई गई। इसमें उन्होंने बचपन कैसे जिया, क्या उनपर आरोप लगे, हर चीज को फिल्म संजू के रूप में लोगों के सामने लेकर आया गया।
संजय दत्त की इस फिल्म के बाद लोगों के मन में उनके लिए प्यार और ज्यादा बढ़ गया था। उन्हें लोग बेहद प्यार करते हैं और यही वजह है कि हाल ही में एक्टर ने बताया था कि उनके एक ऐसी फैन थी जो उनके नाम 72 करोड़ की प्रॉपर्टी कर गई थी। उस प्रॉपर्टी को अपने पास न रखकर संजय दत्त ने उनके परिवार को वह वापिस कर दिया। संजू बाबा को पसंद केवल आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के कई स्टार्स भी करते हैं जो उनके लिए बेहद खास हैं। संजय दत्त 66 साल के होकर भी अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं। जल्द उनकी कई फिल्मों बॉक्स आॅफिस पर रिलीज होने वाली हैं। वह सन आॅफ सरदार 2 के अलावा बाघी 4 में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी के प्रमोशन के बीच बीच उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में सलमान खान उनके एक ऐसे दोस्त है जो उनके लिए बेहद खास हैं। वहीं, सलमान खान को भी कई बार कहते सुना है कि संजू बाबा उनके लिए बहुत मायने रखते है।