spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingसंध्या थिएटर भगदड़ मामला, चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, जानें...

संध्या थिएटर भगदड़ मामला, चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे एक्टर अल्लू अर्जुन, जानें क्या हैं मामला

-


Actor Allu Arjun reached the police station: पुष्पा 2 प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ मामले में आज फिर पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन ने पुलिस के सामने हाजिरी दी। एक्टर को बीते दिन समन भेजा गया था।

अल्लू अर्जुन की हैदराबाद पुलिस के सामने पेशी

 हैदराबाद पुलिस ने सोमवार को Actor Allu Arjun को नया समन जारी किया था। जिसमें उन्हें 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुए भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेश होने का निर्देश दिया गया था. एक्टर के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज है और वे जमानत पर रिहा हुए हैं. वहीं इस समन के बाद अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद पुलिस के सामने आज हाजिरी दी।

क्या है संध्या थिएटर भगदड़ मामला?

बता दें कि पुष्पा 2 प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, इस मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई थी और वे एक रात जेल में भी रहे थे फिलहाल एक्टर बेल पर रिहा हैं। वहीं, इस घटना से तेलंगाना में राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी और बीआरएस ने कांग्रेस की सरकार पर मामले को लेकर निशाना साधा है कि वह फिल्मी हस्तियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है।

अल्लू के घर तोड़फोड़ में शामिल 6 को किया गया था गिरफ्तार

बता दें कि बीते रविवार को कुछ प्रदर्शनकारियों ने भगदड़ में मारी गई महिला के लिए इंसाफ की मांग करते हुए पुष्पा 2 स्टार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया था. इससे बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि उन्हें सोमवार को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

अल्लू अर्जुन के पिता ने कही थी ये बात

वहीं, अल्लू अर्जुन ने इस पूरी घटना को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की है लेकिन उनके पिता अल्लू अरविंद ने घटना को लेकर मीडिया से बात की थी। उन्होंने कहा था, ”आज हमारे घर पर जो हुआ वह सबने देखा है। लेकिन, अब समय आ गया है कि हम उसके अनुसार कार्य करें. अभी हमारे लिए किसी भी बात पर रिएक्शन देने का सही समय नहीं है।” उन्होंने आगे कहा था कि पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. किसी को भी इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। लेकिन मैं सिर्फ इसलिए प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि मीडिया यहां है। अब संयम बरतने का समय है। कानून अपना काम करेगा।”

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts