Home उत्तर प्रदेश Meerut बिना पंजीकरण चल रही ई-रिक्शा पर होगी कार्रवाई

बिना पंजीकरण चल रही ई-रिक्शा पर होगी कार्रवाई

0
ई-रिक्शा
  • एसपी ट्रैफिक ने कहा कि सड़कों का जाम वर्तमान में शहर की बड़ी समस्या।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने ई-रिक्शा डीलरों के साथ बैठक कर उनकी जिम्मेदारी तय करने का काम किया। उन्होंने कहा अगर अब बिना पंजीकरण कोई ई-रिक्शा सड़क पर उतरा तो पुलिस एफआईआर करेगी।

पुलिस लाइन में डीलरों से वार्ता के दौरान एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि सड़कों का जाम वर्तमान में शहर की बड़ी समस्या है।

इसके लिए ई रिक्शा की बढ़ती तादाद जिम्मेदार है। 16 हजार पंजीकृत ई रिक्शा के साथ दोगुने अपंजीकृत ई- रिक्शा फरार्टा भर रहे हैं। कहीं न कहीं डीलर इसके जिम्मेदार हैं और उनके असहयोग के कारण निरंतर इनकी मनमानी बढ़ रही है।

नियमानुसार पंजीकरण के बाद ही ई-रिक्शा सड़क पर उतरने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। कहा बिना पंजीकरण के कोई रिक्शा पकड़ा गया तो उसमें ई रिक्शा स्वामी और संबंधित डीलर के खिलाफ मुकदमा होगा। इसके अलावा उन्होंने नाबालिग, बुजुर्गो को ई रिक्शा सौंपे जाने का भी आरोप लगाया।

एसपी ट्रैफिक ने डीलरों से सुझाव भी मांगे। डीलरों ने अपंजीकृत ई रिक्शा को सड़कों से हटाने, ई रिक्शा के लिए स्टैंड की स्थाई व्यवस्था तैयार करने के अलावा रूट निर्धारण के सुझाव दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here