शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना लोहियानगर पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीते 23 सितम्बर को मेरठ में रुकसाना नामक महिला पर तेजाब फेंकने की सनसनीखेज वारदात सामने आई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी महेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र कुन्नू राम को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से एक तमंचा घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी जलालपुर की तरफ जाने वाले नाले की पटरी के पास छिपा हुआ है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान आरोपी महेन्द्र को दबोच लिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी ने किशोर को 2000 रुपये का लालच देकर महिला पर तेजाब फेंकने की घटना करवाई थी। किशोर को पहले ही लोहियानगर पुलिस व एंटी रोमियो टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ थाना लोहियानगर पर मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा आरोपी शस्त्र अधिनियम की धाराओं में भी वह वांछित चल रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश चंद, स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश गौड़, और नेत्रपाल सिंह सहित थाना लोहियानगर व स्वाट टीम के कई पुलिसकर्मियों ने भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।