शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहानपुर निवासी युवक गुलफराज़ पुत्र सर्द्दे ने लड़की के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि रिश्ता स्वीकार न करने पर उसके परिवार को झूठे मुकदमों में फँसाने और जान से मरवाने की साजिश रची जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उसके घर के बाहर आकर फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
गुलफराज़ ने एसएसपी ऑफिस में दी तहरीर में बताया कि ग्राम शाहजहानपुर और कंकरखेड़ा क्षेत्र के रहने वाले जान मोहम्मद, उनकी पत्नी असमा, पुत्र अनस, पुरकान, शबाना, नसरत और अन्य साथी कई दिनों से उसके परिवार पर दबाव बना रहे हैं। तहरीर में यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसके नाम की सुपारी तय करने और परिवार पर हमला करने की योजना बनाई है।
पीड़ित का कहना है कि 28 नवंबर की शाम वह अपने छोटे भाई के साथ घर पर था, तभी आरोपियों ने घर के बाहर पहुंचकर गाली-गलौज की और बाहर बुलाकर जान से मारने की धमकी दी। जब उसकी पत्नी और बहन बाहर आईं, तो उन्हें भी डराया-धमकाया गया।
शाम को ही आरोपियों में से कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए और रिहान के घर के पास फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद से पीड़ित और उसका परिवार डरे हुए हैं तथा घर से निकलने में भी भय महसूस कर रहा है।
डरे-सहमे पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मिलकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।