Home Meerut परिजनों को फर्जी पुलिस वालों से उठवाने का आरोप

परिजनों को फर्जी पुलिस वालों से उठवाने का आरोप

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। थाना किठौर अंतर्गत ग्राम राधना निवासी एक युवक ने अपने ही गांव के कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाने के साथ कहा कि उन्होंने फर्जी पुलिस वालों से उसके ताऊ को उठवा लिया है। युवक ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कार्रवाई की मांग की है।

जावेद पुत्र जकी व मंसूर पुत्र अब्दुल वाहिद ने बताया कि उसके गांव के मुईन व मोहसिन, हैदर, जीशान, नवाजिश, मुशीर पुत्रगण उमर अली, उमर अली पुत्र मेहन्दी हसन, कासिफ पुत्र महमूद, आसिफ पुत्र इमरान, शाकिब पुत्र इसरार दबंग किस्म के व्यक्ति है। जिनका गांव में आतंक है। ये लोगों ने पहले भी उसके चचेरे भाई अकरम पर दिल्ली पुलिस द्वारा दो झूठे मुकदमे लगवा चुके हैं। इन लोगों के ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन पुलिस इनके दबाव के कारण इन्हे गिरफ्तार नहीं कर रही है। ये लोग हमारे व चचेरे भाई अकरम पर पुलिस से मिलकर झूठे मुकदमें लगवाकर उसको जेल भिजवाना चाहते हैं, ताकि उक्त मुकदमे में हम इन लोगों से फैसला कर लें।

आरोप लगाया कि वह शुक्रवार को अपने भतीजे फराहिम पुत्र मुकर्रम के साथ एसएसपी आॅफिस शिकायती पत्र देने आया था। जब वह वापस पैदल मोहनपुरी वाले रास्ते से हापुड़ अड्डे की तरफ जा रहे थे, तो मोईन व मोहसिन पुत्रगण उमर अली, कासिफ पुत्र महमूद आसिफ पुत्र इमरान, सलमान पुत्र उस्मान व शहजाद पुत्र जावल थाना हापुड देहात, जनपद हापुड की पुलिस के साथ गाडी में आये और उसे उठाकर थाना हापुड़ देहात ले गए और वहां उसके साथ गाली गलौच व मारपीट की और लॉकअप में बंद कर दिया। लेकिन जैसे ही थाना हापुड देहात की पुलिस को पता चला कि हम आपके समक्ष तहरीर देकर आए हैं, तो थाना हापुड देहात की पुलिस ने धमकी देकर छोड दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here