शारदा रिपोर्टर मेरठ। पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना जानी पुलिस को 26 मई 2025 को एक शिकायत मिली थी। शिकायत में बताया गया कि एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के हरनाथपुर कोटा गांव का रहने वाला शनि बहला-फुसलाकर ले गया है।
इस मामले में थाना जानी में धारा 137(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश पर जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सरधना के पर्यवेक्षण में पुलिस ने कार्रवाई की।
आरोपी शनि (22) को सिसौला कट गंगनहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया। उस पर धारा 137(2)87 बीएनएस और पोक्सो एक्ट की धारा 16/17 के तहत मामला दर्ज है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।