– नैनीताल हाईवे पर हुआ हादसा, यात्री उछलकर सड़क पर गिरे, छह लोग हुए लोग घायल
बरेली। नैनीताल हाईवे पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में सवारियों से भरा एक तेज रफ्तार आॅटो पीछे से घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई यात्री आॅटो से उछलकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर ही आॅटो ड्राइवर की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एयरफोर्स स्टेशन के पास हुआ। हाईवे पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, तभी पीछे से आ रहा तेज रफ्तार आॅटो अचानक बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसा। आसपास खड़े लोग मदद के लिए दौड़े।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि आॅटो काफी तेज रफ्तार में था, इसी वजह से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
हादसे के बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इज्जतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे में करीब छह सवारी घायल हुई हैं। वहीं, हादसे में मारे गए आॅटो ड्राइवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।