- धू-धूकर जली बस, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा।
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र में दौलतपुर मोड़ पर बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ है। ड्राइवर पहाड़ी लाल व कंडक्टर देशदीप सोनकर ने कूदकर जान बचाई।
फतेहपुर जिले में खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट से लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस शुक्रवार शाम लौट रही थी। चालक ने सवारियां कम होने की वजह से कोट से पहले बरार मोड़ नदी के पास एक दुकान के समीप गाड़ी खड़ी कर दी।
शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कोट के लिए निकली। तभी रास्ते में दौलतपुर मोड़ के पास बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई । ड्राइवर पहाड़ी लाल व कंडक्टर देशदीप सोनकर ने कूदकर जान बचाई। हादसे में कोई हताहत नहीं है। मौके पर पुलिस व दमकल कर्मी मौजूद हैं।