Tuesday, March 25, 2025
spot_img
HomeAccident NewsHathras accident: डिवाइडर से टकराकर पलटा कैंटर, चालक की मौत

Hathras accident: डिवाइडर से टकराकर पलटा कैंटर, चालक की मौत

– रोड पर फैला क्रोकरी का सामान, लगा जाम, पुलिस ने सामान उठवाया।


Hathras accident: रात एक बजे खुर्जा से असम के लिए क्रोकरी लाद कर ले जा रहा कैंटर मंडी समिति के सामने रेलवे ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। कैंटर में लदा क्रोकरी का सामान रोड पर फैल गया। गंभीर रूप से घायल कैंटर चालक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कैंटर में कप, प्लेट आदि क्रोकरी का सामान लदा था। कैंटर खुर्जा से असम जा रहा था। कैंटर को 30 वर्षीय हरबीर पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम नंगला मऊंचा थाना उसराहार जनपद इटावा चला रहा था। रात्रि में करीब 1 बजे थाना सिकंदराराऊ अंतर्गत अलीगढ़-कानपुर हाईवे पर मंडी के सामने रेलवे पुल पर डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में कैंटर चालक हरबीर की मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाथरस भेजा गया। सड़क पर चारों तरफ क्रॉकरी फैलने से काफी समय तक रास्ते पर जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन से कैंटर और सड़क पर बिखरे क्रोकरी के सामने को हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments