– खाना बनाकर लौटते समय हादसा, चालक की तलाश जारी।
बुलंदशहर। वैन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा-साला समेत तीन की मौत हो गई। ककोड़ रोड पर शुक्रवार सुबह हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
युवकों की पहचान रिकू (24), सचिन (28) और डब्बू (18) के रूप में हुई है। रिंकू और सचिन गांव दस्तूरा के निवासी थे, जबकि डब्बू सीकरी गांव का रहने वाला था और सचिन का साला था। तीनों युवक गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपरा के गांव सिरथली में एक शादी समारोह में हलवाई का काम करके लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। जैसे ही वे ककोड़ के पास पप्पू प्रधान की दूध डेयरी के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
ककोड़ थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को कार का नंबर मिल गया है, जिसके आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है।
सचिन और रिंकू की शादी हो चुकी थी। डब्बू अभी सिर्फ 18 साल का था और उसने हाल ही में काम करना शुरू किया था। तीनों युवक अपने परिवार के लिए कमाने वाले थे। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और दोषी कार चालक की तलाश जारी है।