– बागपत रोड पर हादसा, महिला की इलाज के दौरान मौत, पति की हालत नाजुक।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। बागपत बाईपास पर थाना जानी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खानपुर टिमकिया मोड़ के पास एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल 32 वर्षीय गुलाब और उनकी 30 वर्षीय पत्नी शमीम सिवालखास थाना जानी के रहने वाले हैं। दोनों मोटरसाइकिल से ग्राम रसूलपुर धोलडी में रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान बागपत की तरफ से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
स्थानीय पुलिस ने घायल गुलाब को नदीम हॉस्पिटल जानी खुर्द में भर्ती कराया। वहीं शमीम को सुभारती अस्पताल ले जाया गया। सुभारती अस्पताल में डॉक्टरों ने शमीम को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। गुलाब का इलाज जारी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।