- बाईपास पर डबल डेकर बस और ट्रक की भिंडत
- 11 यात्री हुए जख्मी, सभी यात्री हरदोई जिले के रहने वाले, लगा जाम।
रामपुर। पानीपत से हरदोई जा रही डबल डेकर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 11 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी को कुछ ही देर में गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह हादसा मंगलवार की देर रात लखनऊ-दिल्ली-अजीतपुर बाईपास पर हुआ। पानीपत से चलकर हरदोई जाने वाली डबल डेकर बस में करीब पचास यात्री सवार थे। बस अजीतपुर के पास तेज गति से सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। हादसे के वक्त सभी यात्री सो रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ सभी यात्रियों की नींद टूट गई।
हादसे के बाद यहां सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को पास के ही निजी अस्पताल ले गई। जहां 11 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इन सभी को बाद में पुलिस ने दूसरे वाहन से गंतव्य को भेजा गया।
हादसे के बाद मौके पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को किसी तरह क्रेन के जरिए हटाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद मुकदमा कायम किया जाएगा।