Home Education News चार देश व एक दर्जन राज्यों के शिक्षाविद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शिक्षाविद...

चार देश व एक दर्जन राज्यों के शिक्षाविद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शिक्षाविद करेंगे चर्चा

0
  • एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला 30 शोधार्थी पढ़ेंगे रिसर्च पेपर।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में शुक्रवार को होने वाली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में चार देश व एक दर्जन राज्यों के शिक्षाविद जुटेंगे।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शिक्षाविद विस्तार से बताएंगे। इस कार्यशाला में 100 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए हैं।

इन देशों के शिक्षाविद जुटेंगे अमरीका, बहरीन, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल देश के विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, झारखंड, राजस्थान, पंजाब सहित एक दर्जन राज्यों के शिक्षाविद भाग लेंगे। ऑनलाइन और ऑफलाइन रहेगा कार्यक्रम।

तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से रहेगा। सुबह 10 बजे चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला इसका उद्घाटन करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here