Home Meerut एमपीएस (मेंन विंग) के आभास राणा ने विश्व जूनियर आर्म् रेसलिंग में...

एमपीएस (मेंन विंग) के आभास राणा ने विश्व जूनियर आर्म् रेसलिंग में जीता गोल्ड

0

 


शारदा न्यूज़, संवाददाता |


मेरठ। मेरठ पब्लिक स्कूल (मेंन् विंग )के छात्र आभास राणा ने वर्ल्ड आर्म रेसलिंग फेडरेशन द्वारा अल्माटी- कजाकिस्तान में आयोजित 44वीं वर्ल्ड आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता 2023 में सब जूनियर पुरुष वर्ग में दाएं एवं बाएं दोनों हाथों की श्रेणी में देश का प्रथम स्वर्ण पदक प्राप्त कर न केवल अपने विद्यालय, माता-पिता अपितु संपूर्ण राष्ट्र का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित करवा दिया।

इससे पूर्व भारत एशिया कप में आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुका है परंतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश भारत को प्रथम स्वर्ण पदक दिलवाकर विद्यालय के छात्र आभास राणा ने सभी को गौरवान्वित किया है।

आभास इस प्रतियोगिता के समापन के उपरांत भारतीय जूनियर टीम के साथ 3 सितंबर को भारत लौटेंगे। देश के लिए इस गौरवशाली क्षणों में विद्यालय की प्रबंध समिति ने अपने होनहार विद्यार्थी आभास राणा को उनकी इस श्रेष्ठतम सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के लक्ष्य निरंतर ऊंचाइयों की ओर को साधते हुए सफलता की उच्चतम ऊंचाइयों को प्राप्त करने की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here