शारदा रिपोर्टर मेरठ। शुक्रवार सुबह 11.30 बजे उदयपुर फाइल फिल्म का पहला शो कैंट के माल रोड स्थित रीगल सिनेमा में लगा। जिसे देखने के लिए अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में सभी सनातनी हिन्दुओं को यह फिल्म दिखाई गई और इस मूवी का समर्थन भी किया गया। वहीं, फिल्म देखने के दौरान थिएटर में भारत माता की जय और वंदे मातरम के खूब नारे लगे। जबकि, कन्हैया लाल के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर आवाज उठाई गई।
शुक्रवार को हिन्दुवादी नेता सचिन सिरोही ने अन्य लोगों को भी यह फिल्म दिखाई और फिल्म की टिकट के पैसे खुद खर्च किए। फिल्म के दौरान हिन्दू संगठनों के कार्यकतार्ओं ने थियेटर में खूब लगाए भारत माता की जय के नारे। इस दौरान उन्होंने कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की भी मांग करते हुए मौलाना मदनी और कपिल सिब्बल के खिलाफ निशाना साधते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि, सभी सनातनियों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। जिससे हर सनातनी हिन्दू कन्हैयालाल की सच्चाई को हर हिन्दू तक पहुंचाया जा सके। जिससे आजतक हर हिन्दुस्तानी अंजान था।