spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजिले में डीएपी खाद की उपलब्धता की मांग को लेकर "आप" कार्यकर्ताओं...

जिले में डीएपी खाद की उपलब्धता की मांग को लेकर “आप” कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

-

मेरठ– आज (23 अक्टूबर) आप (आम आदमी पार्टी) के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने पार्टी पदाधिकारीयो के साथ जिले में खाद केंद्रों पर डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता न होने के संबंध में जिलाधिकारी मेरठ के नाम ADME को  ज्ञापन सौपा।

उन्होंने कहा, “किसानों को डीएपी खाद की गेहूं, सरसों व आलू की फसल बोने के लिए तत्काल आवश्यकता है। खाद लेने के लिए किसान सहकारी समिति कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। सहकारी समितियो में डीएपी खाद न होने से आलू की बुवाई करने वाले किसानों को प्राइवेट खाद दुकानो से महंगे दामो पर खाद लेना पड़ रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।”

कहा, वर्तमान समय में गेहूं, आलू और सरसों की बुवाई का सीजन है, लेकिन डीएपी खाद की भारी कमी किसानों को झेलनी पड़ रही है। खुले बाजार में डीएपी खाद ब्लैक में बढ़े हुए दामों में बेचा जा रहा है। जबकि सरकारी स्तर पर इसकी उचित आपूर्ति नही हो पा रही। चित्रकूट में डीएपी खाद न मिलने से परेशान किसान छोटू खान ने आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकार की घटना की पुनरावृति मेरठ जनपद में ना हो, हमारी मांग है जिला प्रशासन मेरठ जनपद में जल्द से जल्द डीएपी खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

आज प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी, महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, जिला सचिव हर्ष वशिष्ठ, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।​

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts