शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर के लोगों के लिए डाक विभाग आधार कार्ड सेंटर के रूप में बड़ी सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। इसके लिए सिटी प्रधान डाकघर को लखनऊ मुख्यालय से अगले महीने लैपटॉप मिलने का इंतजार है। लैपटॉप मिलते ही सिटी प्रधान डाकघर से आधार सेंटर को स्कूल-कालेजों और विभिन्न दफ्तरों में ले जाने का प्लान तैयार कर लिया गया है।
अब नए प्लान के तहत सिटी डाकघर की ओर से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को सुविधा देने की तैयारी है। इसे सिटी प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर धर्मेश गगनेजा अगले महीने मुख्यालय से लैपटॉप मिलते ही अमलीजामा पहनाएंगे।
सीनियर पोस्ट मास्टर सिटी प्रधान डाकघर का कहना है कि पेरेंट्स मीटिंग में आधार सेंटर चलाएंगे। पहले इसकी सूचना दिलाएंगे, इसके बाद तय तिथि पर काउंटर पर बच्चों के नए आधार कार्ड बनाने, त्रुटियों को ठीक करने, अपडेट करने आदि कार्य किए जाएंगे।