कन्फेक्शनरी दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीते समय किया हमला, गर्दन में लगी गोली
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में शुक्रवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। चौक बाजार स्थित एक कन्फेक्शनरी की दुकान पर एक युवक कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। इस दौरान दुकान के सामने आए कुछ बदमाशों ने युवक को गोली मार दी।
ईदगाह बस्ती निवासी शोएब पुत्र शौकीन, बिट्टू जैन की फैक्ट्री में मजदूरी करता है। काम खत्म करने के बाद वह पास की ही कन्फेक्शनरी दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने तमंचे से फायर कर दिया। गोली शोएब की गर्दन में लगी।
गोली लगने से शोएब खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घायल को पहले सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।
थाना प्रभारी रक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।