हत्यारे दो बाइकों पर सवार थे और हत्या के बाद हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए।
बागपत। बड़ौत थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में हत्या के मामले जमानत पर आए आरोपी युवक की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्यारे दो बाइकों पर सवार थे और हत्या के बाद हथियार लहराते हुए वहां से भाग गए थे। सूचना पर एसपी व एएसपी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
चार सितंबर 2022 को वाजिदपुर गांव में सन्नी तोमर (24) पुत्र संजीव की एक एक खंडहर पड़े मकान में सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धीरज उर्फ छोला पुत्र तेजपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
हाल ही में धीरज जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बुधवार को तकरीबन तीन बजे गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के पास दो बाइकों पर सवार चार-पांच युवकों ने एक के बाद एक छह गोलिया मारकर धीरज को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सभी आरोपी हाथों में हथियार लेकर लहराते हुए वहां से भाग निकले। हमलावरों के जाने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंचे तो मृतक युवक की पहचान धीरज उर्फ छोला के रूप में की। धीरज को छह गोली लगी हुई थीं, पांच गोली कमर व एक गोली सिर पर लगी थी।
सूचना पर इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अर्पित विजयविर्गीय, एएसपी एनपी सिंह व सीओ सविरत्न गौतम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि अभी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।