– हाथ पर मॉम-डैड लिखा, अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी, पुलिस सीसीटीवी चेक कर रही।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर मिले करीब 20 साल युवक के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
युवक के हाथ पर ‘मॉम डेड’ लिखा मिला है। इस वजह से पुलिस आत्महत्या की संभावना पर भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लोहिया नगर और लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान के लिए आसपास के थानों और लोगों को सूचना भेजी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही युवक की पहचान और मौत के कारणों की जांच में जुटी है।