- पीड़िता का आरोप शादी का झांसा देकर करीब चार वर्षों तक किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के रहने वाले युवक इमरान ने मुजफ्फरनगर की एक युवती को शादी का झांसा देकर करीब चार वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी और पीड़िता आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, इसके बावजूद आरोपी ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया।


