spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutएक रोती-बिलखती पीड़ित महिला मेरठ SSP ऑफिस पहुंची, और एक ऐसा मामला...

एक रोती-बिलखती पीड़ित महिला मेरठ SSP ऑफिस पहुंची, और एक ऐसा मामला सामने आया… जिसने इंसानियत को झकझोर दिया…

-

  • पीड़िता का आरोप शादी का झांसा देकर करीब चार वर्षों तक किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां के रहने वाले युवक इमरान ने मुजफ्फरनगर की एक युवती को शादी का झांसा देकर करीब चार वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। हैरानी की बात यह है कि आरोपी और पीड़िता आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, इसके बावजूद आरोपी ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया।

 

 

पीड़िता के अनुसार, जब वह आरोपी के साथ बने संबंधों के चलते गर्भवती हो गई, तो इमरान ने उस पर जबरन गर्भपात कराने का दबाव बनाया। युवती के मना करने पर आरोपी ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। भय और दबाव के चलते पीड़िता को गर्भपात कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद आरोपी ने शादी से साफ इंकार कर दिया और उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए।

बुधवार को पीड़िता न्याय की आस में रोती-बिलखती मेरठ स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंची। उसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पूरी आपबीती सुनाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पीड़िता का कहना है कि स्थानीय स्तर पर शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके चलते उसे एसएसपी दरबार का सहारा लेना पड़ा।

यह मामला न सिर्फ एक महिला के भरोसे और सम्मान से खिलवाड़ का है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन कब तक पीड़िता को न्याय दिलाता है और आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाता है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts