- पीड़ित ने लापरवाह डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।
- पीड़ित का आरोप हैं कि डॉक्टरों की गलती से उनकी हालत बिगड़ी हैं।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के गांव छप्परपुर निवासी अमित कुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर एक प्राइवेट अस्पताल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि डॉक्टरों की गलती से उनकी हालत बिगड़ गई है।
अमित कुमार ने बताया कि सितंबर में उन्हें इलाज के लिए बालाजी रिसर्च सेंटर, मॉडर्न मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती कराया गया था। यहां उनके ऑपरेशन की जिम्मेदारी डॉक्टरों को दी गई। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई।
पीड़ित के अनुसार, 15 सितंबर 2025 को किए गए ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने का दावा किया था। लेकिन 21 सितंबर को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। दोबारा जांच कराने पर शरीर में गंभीर चोट की पुष्टि हुई। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर लगातार मामले को छिपाने की कोशिश करते रहे और सही जानकारी नहीं दी।
परिवार का कहना है कि अस्पताल की इस लापरवाही के कारण जीवनभर की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पीड़ित परिवार ने एसएसपी मेरठ से गुहार लगाई है कि जिम्मेदार डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज के साथ ऐसा न हो।