– पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक।
श्रावस्ती। थाना हरदत्तनगर गिरंट क्षेत्र के रिसिया-मिजार्पुर मार्ग पर स्थित कतकही चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मृतक की पहचान राम गोपाल पुत्र मुराली के रूप में हुई है, जो मूल रूप से महरूमुर्तिहा जमुनहा गांव का निवासी था और इन दिनों अपने ससुराल ददौरा के रानीपुर गांव में ससुर हिराई के घर रह रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक का रिश्तेदार गोपाल कुमार कोरी निवासी रानीपुर अपने बेटे ओमप्रकाश के साथ ग्राम पंचायत देवरनिया कोरियन पुरवा गया था, उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
सूचना पर थानाध्यक्ष महिमानाथ उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।