– भरतपुर राजस्थान के 17 कावड़िये घायल।
कासगंज। कोतवाली सोरों क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। गोरहा चौकी के समीप जिओ पेट्रोल पंप के पास कांवड़ियों से भरी जुगाड़ को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में जुगाड़ सवार 17 कांवड़िये घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। सभी घायल राजस्थान के भरतपुर जिले के थाना वेयर के गांव नहावन के रहने वाले हैं।
चिकित्सकों के अनुसार, चार लोगों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें अन्य अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें माथा पुत्र झनलाल, भूरिया पुत्र जयराम, रामावतार पुत्र डालती और श्यामवीर पुत्र प्रेमसुख शामिल हैं।
हादसे में सात लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिनमें शुभम, लोकेश, गौरव, अनिल, केहरी, रामकिशन और विष्णु शामिल हैं। अन्य घायलों में मुनेश, कपिल, जोगेंद्र, मोहित, उत्तम, बिट्टू और अन्य शामिल हैं। अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार शेष सभी घायलों की स्थिति स्थिर है।
स्थानीय प्रशासन ने घायलों के उचित इलाज और सहायता का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।