Wednesday, October 15, 2025
HomeAccident Newsभूसा लदा ट्रैक्टर पलटने से लगी आग, चालक की मौत, तीन लोग...

भूसा लदा ट्रैक्टर पलटने से लगी आग, चालक की मौत, तीन लोग हुए घायल

– ग्रामीणों ने किसी तरह पाया आग पर काबू, हादसे में तीन लोग हुए घायल।

सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र में भूसा लादकर आ रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की जलकर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना शीश टोला जंगल में मोड़ के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, नधिरा निवासी भीम सिंह (30) पुत्र लक्षनधारी छत्तीसगढ़ केनवारी से भूसा लादकर नधिरा बभनी आ रहे थे। शीश टोला जंगल में मोड़ के पास उनका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया।

ट्रैक्टर पलटने के बाद चालक भीम सिंह उसके नीचे दब गए। इसी दौरान ट्रैक्टर में आग लग गई। भीम सिंह ने मदद के लिए पुकारा, लेकिन आग की लपटों के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका और वे जलकर कंकाल में तब्दील हो गए।

ट्रैक्टर पर सवार श्यामपति, गुड्डी और एक अन्य व्यक्ति दूर जा गिरे, जिससे उन्हें चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने में सफल रहे। बभनी पुलिस को भी सूचित किया गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल और सब इंस्पेक्टर शिवमूरत यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा गया, जबकि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बैटरी के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments