spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमतगणना के लिए कुल 38 टेबल लगाई जाएंगी

मतगणना के लिए कुल 38 टेबल लगाई जाएंगी

-


शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान 1 जून का समाप्त हो जाएगा। अब जैसे जैसे 4 जून की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। मेरठ में मतगणना स्थल पर तैयारियों तेज हैं। कुल 38 टेबल्स पर मतगणना होगी।

लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी की निगाहें चार जून को आने वाले चुनाव परिणाम पर हैं। मेरठ जिला प्रशासन ने कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम में मतगणना की तैयारी की पुख्ता इंतजाम किए है।

जिले की सभी सात विधानसभाओं की मतगणना के लिए करीब 900 मतदान कर्मी नियुक्त किए जाएंगे। मेरठ शहर की 20 और मेरठ दक्षिण विधानसभा की 18 टेबल पर मतगणना की जाएगी।

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम में 4 जून को मतगणना होगी। जनपद में सात विधानसभा चार लोकसभा सीटों के अंतर्गत आती है। मेरठ लोकसभा सीट में मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण के अलावा हापुड़ विधानसभा आती हैं।

जिले की सिवाल खास विधानसभा बागपत लोकसभा सीट में, सरधना विधानसभा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट में और सुरक्षित हस्तिनापुर विधानसभा बिजनौर लोकसभा सीट में आती है। सभी सातों विधानसभाओं की गतगणना कृषि विवि मोदीपुरम में ही कराई जाएगी।

सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। मतगणना के लिए करीब 900 कर्मचारी नियुक्त किए गए है। कृषि विवि में तीन हॉल में मतगणना कराई जाएगी। सरधना, सिवाल खास और हस्तिनापुर की गितनी गांधी हॉल में एक साथ की जाएगी। मेरठ शहर और कैंट विधानसभा की दूसरे हॉल में और मेरठ दक्षिण व किठौर विधानसभा की तीसरे हॉल में मतणगना होगी। बूथ अधिक होने के कारण मेरठ शहर और मेरठ दक्षिण विधानसभाओं के टेबल बढ़ाई गई है।मेरठ शहर विधानसभा की गिनती के लिए 20 टेबल और मेरठ दक्षिण विधानसभा के लिए 18 टेबल लगाई जाएगी। मेरठ कैंट, किठौर, सरधना, हस्तिनापुर, सिवाल खास विधानसभाओं की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएगी। हर टेबल पर चार-चार मतगणना कर्मियों की टीम नियुक्त की गई है।

मेरठ कॉलेज में 31 मई को दिया जाएगा प्रशिक्षण

सीडीओ नूपुर गोयल ने बताया कि मतगणना कर्मियों को दो चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। मेरठ कॉलेज मेरठ में पहला प्रशिक्षण 31 मई को दिया जाएगा। इसके बाद तीन जून को दूसरा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी मतगणना कर्मचारियों का शामिल रहना अनिवार्य है।

 

कैलकुलेटर ले जाने पर रहेगी पाबंदी

कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दीपक मीणा ने मतगणना के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम मतगणना की जा रही तैयारियों के बारे में बिन्दुवार बताया। कहा कि मतगणना के दिन सभी प्रत्याशी यह सुनिश्चित करें कि सभी एजेंट मतगणना से एक घंटे पूर्व मतगणना हॉल में उपस्थित हो जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी काउंटिंग एजेंट मतगणना स्थल पर कैलकुलेटर नहीं लाएगा। डीएम ने कहा कि मतगणना की राउंडवार जानकारी प्रत्येक विधानसभा/ लोकसभा क्षेत्रवार उपलब्ध कराई जाएगी। मतगणना की वीडियोग्राफी, सीसीटीवी निगरानी, वाहन पार्किंग, जलपान, बैठने की व्यवस्था, प्रत्याशियों के साथ मतगणना से संबंधित जानकारी को साझा करना आदि के बारे में चर्चा की। बैठक में सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts