- हिरासत में आरोपी।
- पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव नंगलाताशी में कटिंग कराने गए किशोर पर एक व्यक्ति ने मुखबरी करने का आरोप लगाते हुए कैंची से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही किशोर के परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल किशोर को थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

गांव नंगलाताशी के रहने वाले किशोर अयान पुत्र गुलजार को उसके परिवार वाले गम्भीर हालत में थाने लेकर पहुचे अयान के चाचा गुलफाम ने बताया कि उसका भतीजा नाई की दुकान पर कटिंग कराने गया था। इसी दौरान निकट का रहने वाला अरशद पुत्र असलम भी पहुंच गया। अरशद ने अयान पर मुखबरी का आरोप लगाते हुए नाई की दुकान से कैची उठाकर ताबड़तोड़ हमले कर दिए। कैंची के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

