Tuesday, August 12, 2025
HomeCRIME NEWSसिपाही ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, चाकू से...

सिपाही ने पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, चाकू से चीरा पेट, शरीर पर 20 से ज्यादा वार

Basti Murder: पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी सिपाही गामा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की असली वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।

  • 10 दिन पहले की लव मैरिज। 
  • आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पूछताछ कर रही।

बस्ती। एक सिपाही ने अपनी पत्नी का पेट चाकू से फाड़ दिया। उसके शरीर पर 20 से ज्यादा बार वार किए। पत्नी का पूरा पेट फट गया और उसकी अंतड़ियां तक बाहर आ गई हैं। इससे मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की चिल्लाने की आवाज सुनकर मकान मालिक नीचे आए और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद मकान मालिक ने बाहर दरवाजा बंद कर पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। इसके बाद तोड़कर अंदर घुसी और आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया। सिपाही के कमरे में बेड के पीछे उसकी पत्नी का क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।

बस्ती में तैनात सिपाही गामा निषाद (30) गोरखपुर का रहने वाला है। वह डीसीआरबी में तैनात था। तीन साल पहले उसकी मुलाकात जिले के ही पकड़ीचंदा गांव की रहने वाली माया गौड़ (25) से हुई थी। माया जिला न्यायालय में कंप्यूटर आॅपरेटर थी। दोनों की मुलाकात 6 महीनों तक चलती रही।
माया के पिता गिरधारी गौड़ ने बताया कि माया और गामा दोनों करीब ढाई साल से बस्ती में ही लिव-इन में रह रहे थे। दोनों ने 10 दिन पहले कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद दोनों ने रूम बदल दिया और कोतवाली क्षेत्र के भूअर निरंजनपुर मोहल्ले में एक किराए के कमरे में रहने लगे। गिरधारी ने बताया कि आज सुबह खबर मिली की गामा ने माया की पेट चीरकर हत्या कर दी है। गिरधारी ने बताया कि सोमवार दोपहर को माया ने फोन पर बात की थी।

गामा और माया जिस मकान में रहते थे, वहां की मकान मालकिन परगा देवी ने बताया कि जब यह बात उन्हें पता चली कि दोनों ने भागकर शादी की है तो उन्होंने कमरा खाली करने के लिए कहा। इस बात को गामा रोज टालता था। परगा देवी ने बताया कि सोमवार को रात में हम लोग खाना खाकर सोने जा रहे थे। इसी दौरान माया के चीखने की आवाज आई। हम लोग भाग कर नीचे गए। माया के कमरे से लड़ने और रोने की आवाज आ रही थी।

परगा देवी ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था। हमने भी बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए।

पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। एक 10/10 का कमरा। उसमें एक तरफ बेड रखा था। बेड के सिरहाने ही दीवार में बनी तीन पट बने हैं। उनपर किताबें रखीं हैं। दीवार और बेड के बीच में खाली जगह है। यहीं पर माया का पेट चीरा हुआ शव पुलिस को पड़ा मिला।

माया के शरीर पर 20 से ज्यादा चाकू के निशान थे। बेड पर ही गामा हाथ में सब्जी काटने वाली चाकू लेकर बैठा था। कमरे में खाना बनाने के लिए सब्जियां कटी थीं आटा बिखरा था। पुलिस ने गामा को हिरासत में ले लिया। माया के शव को समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मकान मालकिन से घटना के बारे में जानकारी ली।

गामा ने पूछताछ में जुर्म कुबूल किया

पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी सिपाही गामा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्या की असली वजह जानने के लिए जांच की जा रही है। मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी और फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments