– वन विभाग ने जाल बिछाकर किया रेस्क्यू, नरौरा क्षेत्र में छोड़ा।
बुलंदशहर। शिकारपुर के थाना पहासू क्षेत्र में मंगलवार को स्थित हीरापुर गांव के रजवाहे से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है। मगरमच्छ की लंबाई लगभग 5 से 6 फुट थी। हीरापुर के ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि रजवाहे में एक मगरमच्छ दिखाई दिया है।
ग्रामीणों ने चिंता जताई कि गांव के बच्चे अक्सर रजवाहे की तरफ जाते हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी खुर्जा आदित्य सिंह के नेतृत्व में वन विभाग डिप्टी रेंजर विरेन्द्र सिंह मय टीम के पहुंचकर कार्रवाई की
टीम पहले दो दिन पहले गांव गई और रजवाहे का निरीक्षण किया। मंगलवार को टीम ने दोबारा गांव पहुंचकर जाल बिछाया। इस जाल में मगरमच्छ फंस गया। रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित नरौरा क्षेत्र में छोड़ दिया गया।


