– राहगीरों ने पीछा कर केडीए चौराहे पर पकड़ा,
– पुलिस के सामने हुई ड्राइवर की पिटाई।
कानपुर। लाल बंगला स्थित पुलिस चौकी चौराहे पर शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी सवार किशोर को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी समेत किशोर लोडर के पिछले हिस्से में फंस गया। इसके बाद लोडर स्कूटी समेत किशोर को करीब 400 मीटर दूर केडीए चौराहे तक घसीटते ले गया। राहगीरों ने केडीए चौराहे पर लोडर को रोक लिया।
एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन आक्रोशित लोगों ने पुलिस के सामने लोडर चालक की जमकर पिटाई की। पुलिस ने किसी तरह चालक को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर घायल किशोर को कांशीराम अस्पताल भेजा, जहां पर उसे गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया।
चकेरी के ओमपुरवा इमली के पेड़ के पास के निवासी दिलीप सविता का 17 वर्षीय बेटा नैतिक सविता लाल बंगला स्थित एक हैंडलूम की दुकान में काम करता है। नैतिक के बड़े भाई छोटू ने बताया कि शुक्रवार की रात को नैतिक किसी काम से स्कूटी लेकर निकला था।
वह लाल बंगला पुलिस चौकी चौराहा पार कर रहा था। तभी मोड़ने के दौरान पीछे से आ रहे लोडर ने नैतिक की स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे नैतिक स्कूटी समेत लोडर के पिछले हिस्से में फंस गया।
इसके बाद चालक ने भागने के चक्कर में लोडर को भगाया तो नैतिक भी स्कूटी के साथ घिसटता चला गया। करीब 400 मीटर आगे केडीए चौराहे पर राहगीरों ने देखा तो चालक को रोक लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चालक समेत लोडर को पकड़ कर थाने ले जाने लगी, तभी आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
पुलिस उसे किसी तरह लोगों से बचा कर थाने लेकर पहुंची, वहीं लहुलूहान नैतिक को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर गंभीर हालत में उसे हैलट रेफर कर दिया गया। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि लोडर से टक्कर के बाद उसमें फंसकर स्कूटी सवार घिसटता चला गया था। चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।