spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरात में 60 फुट चौड़ी सड़क दिन में सिकुड़कर हो जाती है...

रात में 60 फुट चौड़ी सड़क दिन में सिकुड़कर हो जाती है 20 फुट !

-

– अव्यवस्था के चलते शहर भर में जाम ही जाम, अतिक्रमण के चलते हर बाजार और मार्ग झेल रहा जाम की मार


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। वैसे तो शहरभर की मुख्य सडकें 60 से 80 फीट चौड़ी हैैं, लेकिन दिन में ये सडकें सिमटकर 30 से 40 फीट पर आ जाती है। यह इसलिए होता है क्योंकि शहर में पार्किंग स्थलों की कमी है। हालत यह है कि शहर के बाजारों में आने वाले ग्राहक ना चाहते हुए भी सडक के किनारे व दुकानों के बाहर अपने वाहन खड़ा कर देते हैं। इससे सडक पर एक अनचाहा अतिक्रमण हो जाता है। इसे अवैध पार्किंग भी कहा जा सकता है। इससे शहर में जाम की समस्या और बढ़ जाती है। यह अवैध पार्किंग शहर के लोगों की मजबूरी है।

पार्किंग की सुविधा न होने का असर यह है कि सडकों पर जगह-जगह अवैध पार्किंग दिखाई देती है। दिनभर सभी प्रमुख सडकों और बाजारों के अंदर सडक किनारे बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैैं। शहर के पुराने बाजारों के अंदर तो स्थिति और विकराल है। खैरनगर, वैली बाजार, सदर बाजार, सरार्फा बाजार, नील गली, खंदक, सुभाष बाजार, लालकुर्ती, शारदा रोड, कबाड़ी बाजार की सडकों पर चलने भर के लिए जगह नहीं बचती है।

कचहरी : सिर्फ 50 फीट रोड बची: मेरठ कॉलेज, कचहरी, आरजी कॉलेज, बुक मार्केट जैसे प्रमुख स्थान होने के बाद भी कचहरी रोड दिनभर जाम से जूझती है। यहां सडक की चौड़ाई 80 से 100 फीट है। लेकिन वाहनों की रोड साइड पार्किंग के कारण इस सडक पर चलने के लिए 50 से 60 फीट जगह ही बचती है।

बेगमपुल पर मात्र 50 फीट सडक बची: शहर के सबसे प्रमुख मार्केट बेगमपुल पर दोनों तरफ करीब 80 से 100 फीट की रोड है। लेकिन ईव्ज चौराहे से बेगमपुल तक सडक के दोनों तरफ अवैध पार्किंग के चलते इस रोड पर पूरे दिन वाहन रेंगते रहते हैैं। वाहन चालकों के लिए मात्र 30 से 50 फीट जगह ही बचती है।

फुटपाथ भी गायब हो गए

शहर के अधिकतर सभी प्रमुख सडकों के दोनों साइड में पैदल चलने के लिए फुटपाथ की जगह दी जाती है। शहर की सडकों में भी यह सुविधा दी गई है, लेकिन कहीं यह फुटपाथ कच्चा तो कहीं पक्का है। हालत यह है कि अब इन्हीं फुटपाथ पर अतिक्रमण हो चुका है। हर प्रमुख सडक के दोनों साइड करीब 5-5 फीट जगह फुटपाथ के लिए छोड़ी गई थी, लेकिन आज फुटपाथ ही गायब है।

रोज लगता है जाम

शहर के सबसे प्रमुख बाजार में शुमार पीएल शर्मा रोड की 20 से 30 फीट की चौड़ाई है। मगर दुपहिया व चौपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यह रोड मात्र दिन में सिमटकर 10 से 15 फीट पर आ जाती है। इस कारण से दिनभर जाम की समस्या रहती है।

अतिक्रमण की भरमार

मेडिकल कॉलेज से हापुड़ अड्डे तक सडक की चौड़ाई करीब 100 फीट है। जिसमें दोनों साइड के फुटपाथ और दुकानों के लिए फ्रंट समेत 10-10 फीट जगह को छोड़ दिया जाए तो करीब 40-40 फीट की जगह वाहन चलने के लिए दोनों ओर बचती है। मगर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के कारण दोनों ओर 20 फीट के करीब जगह दिनभर घिरी रहती है।

प्रमुख बाजारों में जाम का झाम

शहर के सबसे प्रमुख खैरनगर दवा बाजार की मेन रोड की चौड़ाई 20 से 25 फीट है। मगर यहां सडक के दोनों तरफ दुपहिया वाहन व ठेले खड़े रहते हैं। इस कारण से मात्र 10 फीट की रोड वाहन चालकों को वाहन चलाने के लिए मिल पाती है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts