– शताब्दीनगर के लोगों ने मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय पर हंगामा कर सौंपा ज्ञापन
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ई-पॉकेट शताब्दी नगर में आवंटियों द्वारा नाली, रोड़, पार्क एवं पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को शताब्दीनगर सेक्टर-पांच ई-पॉकेट के रहने वाले दर्जनों क्षेत्रवासियों ने मेरठ विकास प्राधिकरण में धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने एक शिकायती पत्र एमडीए सचिव को सौंपते हुए बताया कि, शताब्दीनगर सेक्टर-पांच ई-पॉकेट में सैंकड़ों लोग निवास कर रहे। लेकिन मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से यहां रहने वाले लोग पिछले काफी समय से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, वह पूर्व में अनेक बार सैंकड़ों शिकायती पत्र मेरठ विकास प्राधिकरण में दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ। जबकि शताब्दीनगर के अन्य सेक्टरों में प्राधिकरण द्वारा नाली, रोड़ एवं पार्क बनाये जा रहे है, किन्तु सेक्टर-5, पॉकेट में विकास कार्यों से वंचित रखा जा रहा है। जबकि, साफ-सफाई व्यवस्था, पानी की निकासी और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने से न केवल स्थानीय क्षेत्रवासियों का जीवन नारकीय होता जा रहा है।
बल्कि, बदलते मौसम में विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी लोगों को गंभीर रोगों का शिकार बना रही है। वहीं, शताब्दी नगर के क्षेत्रवासियों की बात सुनने के बाद मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।


