Saturday, August 2, 2025
HomeAccident NewsJalaun Accident: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मची चीख पुकार, आधा दर्जन...

Jalaun Accident: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मची चीख पुकार, आधा दर्जन घायल

– बाइक बचाने के प्रयास में हुआ हादसा, जेसीबी के मदद से खंदक से बाहर निकाली पिकअप

जालौन। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जालौन-बंगरा मार्ग पर ग्राम छिरिया सलेमपुर के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी खंदक में पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पिकअप गाड़ी में करीब 15 से 17 श्रद्धालु सवार थे जो राजस्थान के प्रसिद्ध झांज चौथ मेले में शामिल होकर वापस अपने घर जालौन जिले के ग्राम सोनई परवई, मालूपुर,औरख, बसपुर लौट रहे थे। सुबह के समय जब गाड़ी जालौन-बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर गांव के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक वाइक को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में जा गिरी।

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों की मदद में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एम्बुलेंस टीम ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर जालौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टरों की टीम ने सभी को प्राथमिक उपचार दिया।

इस हादसे में देव प्रसाद, इंद्रपाल, लालसिंह, अखिलेश, केशव, दशरथ सिंह, बबलू, मलिक चांद, कमल सिंह, छोना, आरजू पाल, दादू पारवाई घायल हुए हैं। हालांकि गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को हटवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त मार्ग पर कई बार तेज रफ्तार के कारण हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से मार्ग पर संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की याद दिला गया है। वहीं, श्रद्धालुओं की जान बच जाने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments