Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के...

मेरठ: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

0
  • कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग,
  • लाखों का माल जलकर राख।

शारदा रिपोर्टर 

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र सराय काजी के राजवंदा विहार में मौजूद एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार और स्वीपर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी फैक्ट्री के मालिक को दी।

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजीव गुगलानी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, फैक्ट्री में कोई भी फायर उपकरण और फायर एनओसी ना मिलने पर हुआ मुकदमा दर्ज।

 

 

आग इतनी भीषण थी कि आग लगने से फैक्ट्री में रखे सिलेंडर भी धमाके के साथ फटने लगे और फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर दरार आ गई। जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो चुका था।

 

 

जानकारी के अनुसार सराय काजी स्थित राजवंदा विहार में राजीव गुगलानी की कपड़ा फैक्ट्री है। फैक्ट्री में सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद चौकीदार और स्वीपर ने किसी तरह फैक्ट्री से भाग कर अपनी जान बचाई और मामले की जानकारी फैक्ट्री के मालिक को दी। वही आग से क्षेत्र में भगदड़ मच गई।

 

 

आग इतनी भीषण थी कि आग के कारण फैक्ट्री की उपरी मंजिल फटने लगी और उसमें दरार आ गई, वही तेज धमाके के बाद फैक्ट्री में मौजूद एक सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री के एक कर्मचारी के मामूली रूप से हाथ भी झुलस गए। जानकारी मिलने पर आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई। घंटो की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आग से फैक्ट्री में मौजूद लाखों रुपए का कपड़ा वह अन्य सामान जलकर राख हो चुका था।

 

सीएफओ संतोष राय का कहना है कि अभी आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं मामले की जांच की जा रही है और फैक्ट्री के मालिक के बारे में भी जानकारी जुटा जा रही है।

 

वही पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजीव गुगलानी के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, फैक्ट्री में कोई भी फायर उपकरण और फायर एनओसी ना मिलने पर हुआ मुकदमा दर्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here