spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, January 7, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशFire Bareilly factory: फर्नीचर कारखाने में भीषण आग, 70 लाख का नुकसान

Fire Bareilly factory: फर्नीचर कारखाने में भीषण आग, 70 लाख का नुकसान

-

– लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत, फायर ब्रिगेड मौके पर राहत कार्य में जुटी।

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया में मंगलवार सुबह एक फर्नीचर कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। कारखाने से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
आग एजाज नगर गोटिया में नूरी मस्जिद के पास स्थित फर्नीचर कारखाने में लगी। यह कारखाना यामीन पुत्र अब्दुल मजीद का बताया जा रहा है, जो नवादा सेखान के निवासी हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेज है कि कुछ ही मिनटों में पूरे कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया।

 

 

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे कारखाने से धुआं निकलता दिखाई दिया और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। कारखाने के अंदर रखा तैयार फर्नीचर और कच्ची लकड़ी तेजी से जलने लगी। आसपास के लोग आग की लपटें देखकर सहम गए।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आग की तीव्रता को देखते हुए आसपास के इलाकों को भी सतर्क किया गया है, ताकि आग फैलने से रोकी जा सके।

कारखाने में बड़ी मात्रा में तैयार फर्नीचर रखा हुआ था, साथ ही फर्नीचर बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली लकड़ी भी मौजूद थी। आग की चपेट में आने से सारा सामान जलकर राख हो गया। शुरूआती अनुमान के मुताबिक इस आग में करीब 50 से 70 लाख रुपए के नुकसान की बात सामने आ रही है।
घटना थाना बारादरी क्षेत्र के एजाज नगर गोटिया की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस और फायर विभाग की टीम जांच करेगी कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य वजह से।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts