spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutडांडिया धमाल में जमकर गोलमाल

डांडिया धमाल में जमकर गोलमाल

मेरठ में गुरूवार को होने जा रहे डांडिया नाइट को लेकर जमकर धांधलेबाजी सामने आ रही है। शो शुरू होने से पहले ही "हिट" हो गया है। सेलिब्रिटीज के नाम पर टिकटों की कालाबाजारी हो रही है।

-

शारदा रिपोर्टर, मेरठ- मेरठ बिगेस्ट डांडिया नाइट ‘ डांडिया धमाल’ के नाम से साकेत स्पोर्टस क्लब में कल ( गुरूवार) यानि 10 अक्तूबर को आयोजित होने वाला कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही ‘हिट’ हो गया है। क्योंकि इसके टिकट अब ब्लैक में बेचे जा रहे हैं।

समाचार-पत्रों में समाचार प्रकाशित होने के साथ ही सोशलमीडिया पर इस इवेंट को लेकर कई दिन से प्रचारित किया जा रहा है। ओम एक्पोर्टस वर्ल्ड वन सॉर्स प्वाइंट फोर मर्चेंडाइस के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के आयोजक वीग्योर स्पोर्टस के मालिक निश्चल त्यागी हैं। आयोजकों की तरफ से इस कार्यक्रम में अभिनेत्री पंखुरी गिडवानी, डीजे रविटेक और अभिनेत्री कोमल सिंह को सेलिब्रेटीज के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इस कार्यक्रम में बच्चों का फैशन शो, फूड और मल्टीपल एक्टिविटी के साथ ही गरबा नाइट होनी है। जिसके लिए ऑनलाइन टिकट की व्यस्था दी गई है।

499 और 999 के टिकट

इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की तरफ से वीवीआईपी टिकट का मूल्य 999 रुपये और साधारण टिकट का रेट 499 रुपये तय किया गया था। लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह टिकट आठ से दस हजार रुपये के बीच बेचा जा रहा है। हालांकि इस कार्यक्रम की समन्वयक प्रियंका गुप्ता ने फोन पर बताया कि बहुत कम टिकट बचे हैं और भीड़ ज्यादा हो चुकी है, हमें नहीं पता था कि मेरठ वाले इतना प्यार करेंगे। अब हमें मजबूरी में दो से तीन हजार रुपये के टिकट बेचने पड़ रहे हैं।

अनुमति देकर प्रशासन हो गया शांत

इतने बड़े व्यावसायिक आयोजन की अनुमति देकर प्रशासन पूरी तरह शांत बैठ गया है। उसने एक बार भी इस आयोजन में सुरक्षा आदि पर कोई निरीक्षण नहीं किया है। यह तो तब है,जब मेरठ में पूर्व में विक्टोरिया पार्क जैसा कांड हो चुका है। आबादी के बीच इतने बड़े सार्वजनिक आयोजन की अनुमति आखिर कैसे दे दी गई। यह सवाल सबके मन में उठ रहा है।

जीएसटी चोरी की जांच की मांग

सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश खुराना का कहना है कि इस कार्यक्रम में मनोरंजन कर विभाग से अनुमति ली गई या नहीं और कितने टिकट प्रकाशित हुए और बिके? क्या इसका हिसाब जीएसटी विभाग के पास है?

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts