– जंगल में छोड़ा
बुलंदशहर। चांदपुर इलाके में एक रिहायशी घर के अंदर अचानक 12 फीट लंबे अजगर के निकलने से हड़कंप मच गया। घर के लोग और बच्चे इस नजारे को देखकर बुरी तरह घबरा गए। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चांदपुर इलाके में यह घटना हुई। घर में मौजूद लोगों ने जैसे ही अजगर को देखा, चीख-पुकार मच गई। बच्चे डर के मारे कोनों में दुबक गए। घरवालों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
अजगर को पकड़ने में वन विभाग की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी। अजगर घर के सामानों के बीच छुप गया था। वन विभाग ने बाद में अजगर को जंगल में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, चांदपुर क्षेत्र के आसपास घना जंगल और नहर है। इसी वजह से सांप, बिच्छू और अब अजगर जैसे वन्य जीव अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं।