Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: मजदूर की बेटी एक दिन की एसडीएम बनी,...

Meerut News In Hindi: मजदूर की बेटी एक दिन की एसडीएम बनी, फरियादियों की समस्याएं सुनीं

– आठवीं की छात्रा तनु ने प्रशासनिक कार्यभार संभाला।

मेरठ। मवाना में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत बालिका सशक्तिकरण की अनूठी पहल सामने आई। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा तनु को एक दिन के लिए एसडीएम बनाया गया।

तनु किशोरीपुरा की रहने वाली हैं। उनके पिता सोहनवीर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तनु ने विद्यालय की वार्डन पूनम रानी के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम संतोष सिंह से कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यालय में आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं।

तनु ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह भविष्य में आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं। उन्होंने अपनी साथी छात्राओं को पढ़ाई में पूरा ध्यान देने की सलाह दी। तनु के अनुसार शिक्षा ही देश के भविष्य को मजबूत बनाएगी।

एसडीएम संतोष सिंह ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां बेटियों में आत्मविश्वास जगाती हैं। यह उन्हें उच्च लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं। मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से छात्राओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी देकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments