Wednesday, April 16, 2025
HomeCRIME NEWSपांच साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पांच साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

  • मासूम से दुष्कर्म कर कब्रिस्तान के पास छोड़ा
  • तीन घंटे से खोज रही थी मां, पालतू डागी ने 10 मिनट में खोज निकाला, 

वाराणसी। क्रिश्चियन कब्रिस्तान में 5 साल की मासूम से रेप के बाद आरोपी बदहवास हालात में छोड़कर फरार हो गया था। बेटी घर में नहीं मिली तो मां करीब 3 घंटे से खोजते-खोजते परेशान हो गई। वहीं बेजुबान कुत्ते ने जंजीर से खुलते ही 10 मिनट में ढूंढ निकाला।

बेटी घर के पीछे कब्रिस्तान के एक छोर पर अचेत थी। उसके पास पहुंचते ही उसे दुलारने लगा और भौंककर पूरे परिवार को वहां बुला लिया। बेटी को देखकर मां रोने बिलखने लगी और फिर अपने पति को फोन किया। फिर सोमवार पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीड़ित के पिता ने बताया कि 12 अप्रैल यानी शनिवार को वह घर पर नहीं थे और काम से बाहर निकले थे। करीब 2 बजे मेरा दोस्त विनोद (40) घर पर आया था। वह सेंट जान्स मड़ौली में माली के पद पर कार्यरत है। वह पत्नी से बातचीत करने लगा। वह घर में सबको जानता था तो घर पर बैठा था। कुछ देर बातचीत के बाद पत्नी भी घर के काम में व्यस्त हो गई। थोड़ी देर में विनोद ने बेटी को बहाने से बाहर ले गया। पत्नी घर के काम में व्यस्त हो गई। करीब 3 घंटे बाद भी जब बेटी घर नहीं लौटी तो उसे चिंता होने लगी।

पीड़ित की मां ने बताया कि मैं सोच रही थी कि बेटी विनोद के साथ बाहर खेल रही है। जब बाहर निकली तो कोई नहीं था। विनोद को फोन भी लगाया लेकिन उसका स्विच आॅफ था। मैं परेशान हो गई। इसी समय घर के बाहर बंधा पालतू डॉगी भौंकने लगा। जंजीर को तोड़ने की कोशिश करने लगा। मुझे लगा कि उसे भूख लगी है। मैंने उसे दूध-रोटी खाने को दिया और जंजीर को खोल दिया। मेरे जंजीर खोलते ही डागी तेजी से कब्रिस्तान की ओर भागा। कब्रिस्तान के एक कोने पर पहुंचकर भौंकने लगा।

बाद में लौटकर आया और मुझे खींचता हुआ ले जाने लगा। जब मैं वहां पहुंची तो देखा बेटी बदहवास पड़ी थी। मैं बेटी को तुरंत घर में ले आई। वो मुझे लिपटकर रोने लगी। बच्ची ने कहा कि बड़े पापा बहुत बैड है।

पीड़ित की मां ने बताया कि बेटी को देखा तो उसके शरीर के नीचे के हिस्से में ब्लड आ रहा था। इसके बाद वो सो गई। मैंने पति को फोन किया वो भी घर पहुंचे। सोमवार को बेटी को लेकर कबीर चौरा अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया। फिर केस दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है। लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने दीनदयाल अस्पताल में मेडिकल कराया।

एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने बताया कि आरोपी पीड़िता के पिता का दोस्त होने के चलते बेटी से भी घुला मिला था। शनिवार को वह घर आया था, लेकिन वहां पर बच्ची के अलावा कोई नहीं था। उसे बहाने से ले गया और मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। बच्ची की हालत इस समय ठीक है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments